Home Education News वर्ल्ड फार्मेसी डे पर104 लोगो ने किया रक्तदान, महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी...

वर्ल्ड फार्मेसी डे पर104 लोगो ने किया रक्तदान, महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग में हुआ आयोजन

0

– महावीर यूनिवर्सिटी में फार्मेसी विभाग द्वारा वर्ल्ड फार्मेसी डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन।

– शिक्षको और छात्रों ने लिया उत्साह के साथ भंग, स्वेच्छा से किया रक्तदान।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग द्वारा बुधवार को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में फार्मेसी के शिक्षको और छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 104 ब्लड यूनिट एकत्र की गई। एकत्र ब्लड यूनिट श्री कृष्णा चेरिटेबल ब्लड सेंटर को सौप दी गई।

फार्मेसी विभाग की डीन डॉ. स्वेता गोयल ने कहा कि आपका किया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान महादान है मगर रक्तदान को लेकर कई तरह की भ्रामक चीजें भी प्रचलित हैं । किसी फार्मासिस्ट के जीवन में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे सबसे विशेष दिन होता है। इसलिए रक्तदान को लेकर भ्रम को दूर करने और रक्तदान कर अपना विशेष दिन मानने के लिए हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आज यहां एकत्र ब्लड यूनिट कई जान बचाने का कार्य करेंगी।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में फार्मेसी विभाग के डॉ. बिजेंद्र कुमार, डॉ. रेनू चौधरी, डॉ. आरती भाटी, दीपा चौधरी, नेत्रपाल चौहान, नेहा शर्मा, अंबिका सिंह, शक्ति, पुलकित बालियान, विशु जैन, वरुण कुमार , अनस, तरूण कुमार, अरविंद कुमार, अमित कुमार, कपिल, रजनी, केशव और समस्त छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here