Wednesday, October 15, 2025
HomeCRIME NEWSपश्चिम बंगाल में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने...

पश्चिम बंगाल में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी चौकी

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर जघन्य अपराध की घटना सामने आयी है। जहां एक दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद शव को नहर में फैंक दिया। आरोप है कि जब परिवार शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उन्हें परेशान किया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी में आग लगा दी।

एजेंसी, कोलकाता- पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में दस साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। घटना कुलटाली के महिषमारी हाट से सटे कृपा खाली इलाके की है। आरोप है कि जब नाबालिग का परिवार कुल तली के महिष मारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने गया तो पुलिस ने उन्हें परेशान किया। इस घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और जयनगर कुलटाली में सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के एक हिस्से में आग लगा दी।

बच्ची की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त नाबालिग ट्यूशन से घर लौट रही थी। वह कल रात से लापता थी। आज सुबह उसका शव बरामद हुआ। आरोप है कि बदमाशों ने शव को नहर में फेंक दिया। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे वह मुख्य आरोपी मान रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

पश्चिम बंगाल में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में  भी एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश था। डॉक्टरों ने जगह जगह धरने प्रदर्शन किए थे। कोलकाता में तो डॉक्टर्स कई दिनों तक सेवाएं ठप्प कर हड़ताल पर बैठे रहे थे। हालांकि घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जो अभी भी जेल में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments