घुड़चढ़ी में डांस को लेकर हुआ था विवाद, गांव में फोर्स तैनात
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंडाली क्षेत्र के गांव बढ़ला कैथवाड़ा में रविवार देर रात घुड़चढ़ी के दौरान डांस करते समय युवकों में हुई कहासुनी पर कई युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके सीने में चाकू घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बढ़ला कैथवाड़ा में रविवार रात करीब 11.30 बजे एक शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान युवकों में डांस करते समय हुए कहासुनी और मारपीट के मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली।
27 वर्षीय कोशिंदर पुत्र दर्शन सिंह अपने पड़ोसी राजेश के यहां शादी में घुड़चढ़ी में शामिल होकर डांस कर रहा था। आरोप है कि डीजे पर नशे में धुत कुछ लोग नाच रहे थे। इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव के प्रदीप के भांजे से टकरा गया। इस छोटी सी बात पर भांजे ने कोशिंदर की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर संदीप और प्रदीप समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कोशिंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया। एक चाकू कोशिंदर के सीने में लगा और वह वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक कोशिंदर के भाई हंसराज ने बताया कि कहासुनी व मारपीट के बाद कोशिंदर घर आ गया था, उसके बाद आरोपित संदीप, प्रदीप पुत्र ऋषिपाल, मुकेश, किरनपाल राजेश पुत्र नरवीर और निर्भय पुत्र मुकेश लाठी डंडों व चाकुओं से लैस होकर उनके घर में घुसे और कोशिंदर के साथ मारपीट करते हुए चाकुओं से हमला कर दिया। प्रदीप ने कोशिंदर के सीने में चाकू घोंप दिया।
थानाध्यक्ष दिव्यप्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गांव में तनावपूर्ण स्थिति के चलते फोर्स तैनात कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मृतक के भाई अमरपाल उर्फ छैनी ने बताया कि गांव के चार दबंगों और उनके रिश्तेदारों ने हत्या की है, उन्हीं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।