Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutयुवा रालोद सात जनवरी को मेरठ में करेगा युवा संसद का आयोजन

युवा रालोद सात जनवरी को मेरठ में करेगा युवा संसद का आयोजन

– कार्यक्रम में रालोद के अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह होंगे मुख्य अतिथि


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। युवा रालोद द्वारा सात जनवरी को मेरठ में युवा संसद का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रालोद अध्यक्ष चौ. जयंत सिंह मुख्य अतिथि होंगे। बुधवार को युवा संसद की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।

मुख्य अतिथि विधायक चंदन चौहान ने कहा कि आने वाली सात जनवरी को मेरठ की धरती पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवाओं के हितों की बात करेंगे और यह लोकसभा चुनाव का शंखनाद है।

राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी ह,ै लेकिन भाजपा सरकार ने युवा को छलने का काम किया है लेकिन इस बार युवा की भूमिका अग्रणी रहेगी।
पूर्व विधायक विनोद हरित ने कहा कि एक अकेला नेता इस देश के अंदर चौधरी जयंत सिंह हैं जो युवा की बात करते हैं और युवा की आवाज को संसद में उठाने का काम करते हैं।

पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है और क्रांतिकारी धरती पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह सात जनवरी को युवा संसद को संबोधित करेंगे जिसमें प्रत्येक युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें।

राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष(सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने कहा कि युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भी जिम्मेदारी है कि वह इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हमेशा चौधरी जयंत सिंह उत्तर प्रदेश व देश के अंदर हो रहे महिलाओं पर अत्याचार की आवाज हमेशा से उठाते हुए आए हैं और आगे भी ऐसे ही उठाते रहेंगे।
राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि देश का युवा आज कुल आबादी का 65% है लेकिन नीतियों में उसका प्रतिशत ना के बराबर है। प्रदेश महासचिव(संगठन) अजीत राठी ने कहा कि युवा संसद एक ऐसा महामंथन है जो मरती हुई लोकतांत्रिक परंपराओं की संजीवनी बनने का काम करेगा। मेरठ क्रांति धरा है जहाँ से हमेशा नई क्रांति का आगाज हुआ है मेरठ को चुना गया है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष(खेल प्रकोष्ठ) दीपक तोमर, डॉ. सुशील प्रदेश महासचिव, आतिर रिजवी प्रदेश महासचिव/प्रवक्ता, प्रदेश अध्यक्ष(सैनिक) ब्रहमपाल सिंह तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्ष(युवा), आसिफ चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज उमेश चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रुहेलखण्ड अजीत सिंह, जिला पंचायत प्रताप लोहिया, जिला पंचायत अनिकेत भारद्वाज, ऐनुद्दीन शाह, सोहराब गयास, अशोक चौधरी, जिला अध्यक्ष(युवा) प्रशांत चौधरी, महानगर अध्यक्ष नईम सागर,विनय मल्लापुर, योगेश फौजी, संजय पनवाड़ी, सचिन चौधरी शबाब आलम,आरुषि सिरोही,जिला अध्यक्ष(युवा) मुजफ्फरनगर शादाब अली, जिला अध्यक्ष(युवा) बागपत राहुल धामा, जिला अध्यक्ष(युवा) गाजियाबाद जयदीप सिंह,आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments