spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

बिजनौर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

-

– कानों में लगा रखा था ईयरफोन, परिवार में मचा कोहराम


बिजनौर। जनपद के नजीबाबाद इलाके में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। कानों में इयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और कानूनी कार्रवाई में जुटी है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा का रहने वाला 25 वर्षीय अजान पुत्र अब्दुल वाहिद उर्फ सिद्धू नजीबाबाद स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी अचानक से ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन से काटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर परिजनों व स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक मृतक युवक ने कानों में ईयरफोन लगा रखा था जिसके चलते उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नही दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर नजीबाबाद पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts