मृतक देवांग नशे का आदी था उसकी जेब से स्मैक के कुछ पैकेट भी बरामद
शारदा रिपोर्टर
गंगानगर। निर्माण विभाग बरेली में कार्यरत 27 साल के युवक ने की आत्महत्या थाना क्षेत्र गंगानगर के राजेन्द्रपुरम में रहने वाले देवांग सिंह राणा ने अपने ही कमरे में रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक देवांग सिंह राणा नशे का आदी था उसकी जेब से स्मैक के कुछ पैकेट भी बरामद हुई है।
मृतक मूल रूप से झांसी का रहने वाला था और यहां गंगानगर में पिछले तीन वर्ष से अपने रिश्तेदार वीरेंद्र सिंह जोकि बरेली में निर्माण विभाग में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है उन्हीं के साथ कार्य कर रहा था वीरेंद्र सिंह ने बताया कि देवांग नशे का बहुत बड़ा आदि था उसको बार-बार उनके द्वारा समझाया भी गया था लेकिन वह मानता नहीं था और पिछले एक हफ्ते से छुट्टी पर चल रहा था छुट्टी यह कह कर ली थी कि उसको घूमने के लिए ऋषिकेश जाना है जबकि वह ऋषिकेश नहीं गया था दिल्ली अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था कल ही दिल्ली से वापस गंगानगर लौटा था।
और फिर सोमवार सुबह जब देवांग अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे देखा कि देवांग फांसी के फंदे से लटका हुआ था मौके पर पहुंची थाना पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया