संभल। पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शांतिभंग के आरोप में उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उक्त घटना संभल जिले की चंदौसी तहसील के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मऊ अस्सू गांव की है। गांव निवासी तारिफ पुत्र अख्तर उर्फ मकबूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी।
सोमवार को ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस गांव में जांच के लिए पहुंची। मस्जिद वाले तिराहे के पास भारी भीड़ जमा थी, जहां आरोपी तारिफ शिकायत करने वाले ग्रामीणों से झगड़ा कर रहा था। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा समझाने के बावजूद वह नहीं माना, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद पुलिस ने तारिफ को गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त को शांतिभंग के आरोप में उपजिला मजिस्ट्रेट चंदौसी न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

