– जल्द होगी 974 प्लॉट की नीलामी, शुरू हुई आॅक्शन की तैयारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यदि आप दिल्ली के नजदीक मेरठ में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपका यह सपना शीघ्र ही साकार होने वाला है। साथ ही, ऐसी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं, जहां से आपको दिल्ली आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो, बल्कि आप ‘नमो भारत’ जैसी आधुनिक हाईटेक स्पीड ट्रेन से आरामदायक यात्रा करते हुए दिल्ली पहुंच सकें, तो आपके लिए खुशखबरी है। जल्द ही मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) लगभग 974 प्लॉट विभिन्न योजनाओं के तहत बिक्री के लिए जारी करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एमडीए उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने बताया कि लैंड मोनेटाइजेशन के तहत कई ऐसी संपत्तियां थीं। जिनका अब तक न तो नियोजन किया गया था और न ही उनका आॅक्शन हुआ था। इन सभी को चिन्हित करने के लिए एक कमेटी बनाई गई, जिसने करीब 22 हेक्टेयर जमीन चयनित की है। उन्होंने बताया कि इन सभी पर अब पब्लिक से आपत्तियां मांगी गई हैं, जिसके लिए एक माह का समय दिया गया है। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया जाएगा। जिसके बाद इन प्रॉपर्टीज को आॅक्शन के लिए खोल दिया जाएगा। इससे लोग अपने मनचाहे क्षेत्र में प्लॉट खरीद सकेंगे।
एमडीए उपाध्यक्ष के अनुसार, लगभग 22 हेक्टेयर भूमि में कुल 974 प्लॉट आॅक्शन किए जाएंगे। इनमें से लगभग 782 प्लॉट विभिन्न आय वर्ग के लिए हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस और अल्प आय वर्ग के लिए भी प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, इन कॉलोनियों के आसपास व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुछ प्लॉट कमर्शियल उपयोग हेतु भी आॅक्शन किए जाएंगे। इन पर नर्सिंग होम, कम्युनिटी सेंटर और पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी, ताकि लोगों को आस-पास ही सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकें।
इस योजना के तहत जिन क्षेत्रों में जमीन चिन्हित की गई है, वे हैं- वेदव्यास पुरी, लोहिया नगर, गंगानगर, शताब्दी नगर, मेजर ध्यानचंद नगर, पल्लवपुरम, श्रद्धापुरी और सैनिक विहार। अगर आप भी इन क्षेत्रों में प्लॉट खरीदने के इच्छुक हैं, तो एमडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च करते रहे। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद संभावना है कि नए साल में आॅक्शन शुरू हो जाए।



