Home Meerut योगी गरजे प्रबुद्धजन सम्मेलन में, मोदी आएंगे 31 को

योगी गरजे प्रबुद्धजन सम्मेलन में, मोदी आएंगे 31 को

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 31 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के लोकसभा अभियान की शुरूआत करेंगे। रैली के दौरान वह राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मंच साझा करेंगे। रालोद हाल ही में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन मे शामिल हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया।

 

खबर फटाफट : 27 March 2024 News Bulletin | Video || sharda express

 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कुल 402 उम्मीदवारों की घोषणा की है, और उसने कम से कम 100 मौजूदा सांसदों को सूची से बाहर कर दिया है। आज से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र मे राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है। पश्चिमी क्षेत्र में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम तीन सभाएं हो सकती है तो वहीं योगी आदित्यनाथ भी अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

27 मार्च से योगी आदित्यनाथ चुनावी दंगल मे उतरे है। वह 27 से 31 मार्च तक प्रबुद्ध सम्मेलनों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसकी शुरूआत भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से हुई। 27 को ही योगी आदित्यनाथ मेरठ और गाजियाबाद में भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

28 मार्च को बिजनोर, मुरादाबाद और अमरोहा में प्रस्तावित सम्मेलन है। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के लिए निर्धारित सम्मेलनों और उसके बाद 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर में सम्मेलनों के साथ गति जारी है। 31 मार्च को अभियान के शुरूआती चरण की परिणति होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here