Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआज बांग्लादेश के हिंदुओ के कातिलों के साथ क्रिकेट खेलने वाले ,कल...

आज बांग्लादेश के हिंदुओ के कातिलों के साथ क्रिकेट खेलने वाले ,कल वो हमारे कातिलों के साथ भी क्रिकेट खेलेंगे- यति नरसिंहानंद गिरी

शारदा रिपोर्टर,मेरठ- यति नरसिंहानंद आज (23 सितंबर) मेरठ पहूंचे जहां उन्होंने परशुराम मंदिर में प्रेस वार्ता की। यति नरसिंहानंद गिरी नें बताया वे अपने साथियों के साथ इस्लाम के जिहाद की अवधारणा को सम्पूर्ण विश्व को समझाने के लिये 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं जो 17,18,19,20 और 21 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की ओर से अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। जिसमे सम्पूर्ण विश्व के सभी गैर मुस्लिम धर्मगुरुओ और विचारकों को बुलाया जा रहा है।

इस आयोजन को वो सम्पूर्ण भारत के हिन्दुओ से भिक्षा माँगकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज वो इस उद्देश्य के लिए समर्थन और सहयोग मांगने मेरठ आये।  बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ जो हो रहा है,यही इस्लाम का असली चेहरा है।जो भीषण नरसंहार आज बांग्लादेश के हिन्दुओ का हो रहा है,एक दिन ये भारत के कोने कोने में भी होगा क्योंकि जो इस्लाम बांग्लादेश के मुस्लिम मानते हैं,वो ही इस्लाम भारत सहित पूरे विश्व के मुस्लिम मानते हैं।अब ये सम्पूर्ण विश्व को तय करना है कि वो इस्लाम के इन जिहादी दरिंदों के साथ कैसे निर्वाह करेंगे।आज जो बांग्लादेश के हिंदुओ के कातिलों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं,कल वो हमारे कत्ल के बाद हमारे कातिलों के साथ भी क्रिकेट खेलेंगे।

इस्लामिक जिहाद सम्पूर्ण विश्व के गैर हिंदूओं की समस्या है

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री को जगह जगह अपनी सभाओ में इस्लामिक जिहाद की चर्चा करनी पड़ी। ये बहुत ही चिंता की बात है। यह दर्शाता है कि स्थिति अब कितनी खराब हो चुकी है। प्रधानमंत्री जी ने अपनी चुनावी सभाओं में वही सब कुछ कहा है जो हम पिछले अनेक वर्षों से कहते आ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री जी की बात को गम्भीरता से लेकर इसका समाधान खोजने की जरूरत है। हमे यह भी समझना पड़ेगा कि इस्लामिक जिहाद किसी समुदाय विशेष,किसी क्षेत्र विशेष या देश विशेष की समस्या नहीं है बल्कि सम्पूर्ण विश्व के गैर मुस्लिमो की समस्या है। इसके समाधान के लिये विश्व स्तर के प्रयास अति आवश्यक है।

हम हिन्दू दुनिया को दिखाए कि हम अहिंसक हैं परंतु कायर या कमजोर नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि जो अमानवीयता गत वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के जिहादियों ने निर्दोष यहूदियों के साथ दिखाई और आज बांग्लादेश के निर्दोष हिंदुओ के साथ दिखा रहे हैं, वह उन्होंने हजारो बार हमारे साथ कि है। अब समय आ गया है कि हम हिन्दू दुनिया को दिखाए कि हम अहिंसक हैं परंतु कायर या कमजोर नहीं।विश्व धर्म संसद एक दैवीय आयोजन होगा। हम इसको करने में कोई भी कसर नही छोड़ेंगे और इस आयोजन के बाद सम्पूर्ण विश्व का इस्लाम के जिहाद के बारे दृष्टिकोण बदल जायेगा।

दिल्ली में होने जा रहे भारत-बांग्लादेश मैच का करें विरोध

यति नरसिंहानंद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी सनातनियो को अपने सभी मतभेदों को भुला कर अपने परिवार, अपने बच्चो और अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए स्वयं खड़ा होना पड़ेगा। हम अपने धर्म की रक्षा का कार्य किसी और पर नहीं छोड़ सकते। इस्लाम के जिहादियों से टक्कर लेने का कार्य सभी सनातानियो को ही करना होगा।हम हर तरह से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी के साथ हैं और उनके हर कार्य में सहयोग करेंगे। मेरठ की बैठक में यह भी तय किया गया की दिल्ली में भारत बांग्लादेश का कोई मैच नहीं होने दिया जाएगा चाहे कुछ भी हो जाए।

बैठक में उपस्थित हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा 9 अक्टूबर को दिल्ली में जो बांग्लादेश की टीम मैच खेलने जा रही है मेरठ के सभी सनातनी उसे मैच का विरोध करेंगे और यति नरसिंह आनंद महाराज जी को सहयोग करेंगे हर संभव मदद करेंगे कि यह मैच भारत सरकार रद्द करें क्योंकि यह भारत में रहने वाले 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments