Home उत्तर प्रदेश Meerut योगेश वर्मा पर भड़के याकूब

योगेश वर्मा पर भड़के याकूब

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वह कह रहे हैं कि महापौर के चुनाव में 50 लाख रुपये खर्च करने और 25 लाख रुपये उधार देने का आरोप लगाया।

हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि योगेश वर्मा कहते थे कि महापौर का चुनाव जीत गया तो आपके लिए अलादीन का चिराग बनकर रहूंगा। घिसते ही हाजिर हो जाऊंगा, बताओ मेरे आका। लेकिन महापौर बनने के बाद कभी लौटकर नहीं आए। पार्षदों से भी उन्होंने पैसे लिए, लेकिन उनसे भी फिर नहीं मिले। सुनीता वर्मा ने मेरठ की महापौर रहते शहर में कोई काम नहीं किया। मुस्लिम इलाकों को पूरी तरह अछूता रखा।

हाजी याकूब ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंड पर भी डाला हुआ है। यह वीडियो मकबरा डिग्गी की है। याकूब कुरैशी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें अतीक अंसारी और अशरफ अंसारी की हत्या का जिम्मेदार ठहराया।

 

भाजपा बुलवा रही उनसे: अखिलेश यादव

याकूब कुरैशी के आरोप पर अखिलेश यादव का भी वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया से कह रहे हैं कि यह भाजपा बुलवा रही है उनसे। भाजपा सब कुछ बुलवाएगी। भाजपा से कौन मिला हुआ है, यह भी पता नहीं लगता कई बार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here