चंडीगढ़– हरियाणा चुनावों का परिणाम घोषित होने में चंद घंटे बाकी है। लेकिन अभी तक के चुनावी रूझानों को देखते हुए भाजपा की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में कुछ सीटों पर परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है। 15 राउंड की काउंटिंग के बाद उन्होंने बीजेपी के योगेश कुमार को 5 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा नुकसान दुष्यंत चौटाला की जजपा को मिलता दिख रहा है। पिछले चुनाव में 10 सीटें लाकर और बीजेपी से गठबंधन कर सत्ता में आने वाली जेजेपी इस बार एक भी सीट लाती नहीं दिख रही। इतना ही नहीं, पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला जो हरियाणा के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वह उचाना कलां सीट से दूसरे या तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि छठे स्थान पर हैं। उनके आगे 3 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।