spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutधनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

-

  • चार जुलाई 1857 को अंग्रेजों ने गांव पांचली खुर्द में किया था हमला, 400 लोग हुए थे शहीद।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान एवं अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ ने संयुक्त रूप से कोतवाल धनसिंह जी की प्रतिमा पर प्रात: माल्यार्पण एवं सायं दीपकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता धनसिंह कोतवाल जी के वंशज एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि आज ही के दिन 4 जुलाई 1857 को धनसिंह कोतवाल जी के पैतृक गांव पांचली खुर्द पर अंग्रेजी रिसाले ने 56 घुड़सवार, 38 पैदल सिपाही तथा 10 तोपों से आक्रमण किया था। जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पूरे गांव को लगभग नष्ट कर दिया गया। उन शहीदों के संघर्ष और शहादत को नमन करने हेतु प्रतिवर्ष 4 जुलाई को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी क्रम में विश्व प्रसिद्ध 1857 की क्रांति के नायक वीर शिरोमणि, पुलिस में महकमा के गौरव कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी को समर्पित माल्यार्पण एवं दीपकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। जिसमें कमिश्नरी चौक स्थित कोतवाल धनसिंह जी की प्रतिमा पर 1100 दीपक प्रज्वलित किये गए।

इस अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी का 1857 की क्रांति में अविस्मरणीय योगदान है। शहर विधायक प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा ने कहा कोतवाल धनसिंह गुर्जर हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि माना और अपना सब कुछ देश पर न्योछावर कर दिया।

कार्यक्रम में एडवोकेट नरेश गुर्जर, प्रधानाचार्य सरदार कर्मेंद्र सिंह, प्रोफेसर देवेशचंद शर्मा, प्रोफेसर विवेक त्यागी ने कमिश्नरी चौराहे स्थित कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी की प्रतिमा पर दीप जलाकर दीपकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पूर्व डीएसपी बले सिंह, पूर्व डीएसपी राजेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह, जितेंद्र प्रधान, संजीव प्रधान हंसराज, जयचंद मुकद्दम, अहलकर सिंह नागर, विनय प्रधान धनपुरा, सतीश प्रधान भडोली, संजीव फौजी, संजीव पीरनगर आदि उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts