दो मिनट में स्ट्राइक नहीं लेने पर एंजिलो मैथ्यूज आउट।
बल्लेबाजी करने उतरे एंजिलो टूटा हेलमेट लेकर उतरे थे, अम्पायर ने दिया आउट।
शारदा न्यूज, मेरठ। वर्ल्ड कप के दौरान चल रहे श्रीलंका-बांग्लादेश के मैच में अम्पायर ने दिया टाइम आउट। इससे पहले कभी टाइम आउट नियम से क्रिकेट के इतिहास में कोई आउट नहीं हुआ।
सोमवार को दिल्ली से अरुण जेटली मैदान पर चल रहे श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में एक अजीब फैसले पर बल्लेबाज को आउट दिया गया। श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज एंजिलो मैथ्यूज जब पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो वह क्रीज़ पर आने के बाद जैसे ही स्ट्राइक लेने लगे उनके हैलमेट का स्ट्रेप टूटा हुआ था। इसके बाद एंजलो ने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हैल्मेट मंगाया। लेकिन नियम के अनुसार किसी भी बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर खेलने के लिए तैयार होना जरूरी है। मगर दूसरा हैलमेट आने में ज्यादा समय लग गया। इसके बाद अम्पायर ने एंजिलो मैथ्यूज को आउट दे दिया।