Monday, July 7, 2025
HomeSports NewsCricket NewsWorld Cup 2023 Countdown-11: ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, न्यूजीलैंड को हराया

World Cup 2023 Countdown-11: ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, न्यूजीलैंड को हराया

  • टीम इंडिया की सेमीफाइनल में करारी हार
Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, संपादक. शारदा न्यूज़।

वर्ल्ड कप क्रिकेट काउंट डाउन 11:

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला फिर शुरू हुआ। गत चैंपियन भारत को सेमीफाइनल में हरा कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा था जहां उसने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हरा कर न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा किया था।

 

Countdown-11
Countdown-11

वर्ल्ड कप फाइनल में मिशेल जॉनसन, जेम्स फाकनर और मिशेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड को 45 ओवरों में 183 रन पर ढेर कर दिया। वर्ल्ड कप 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में इसी स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था लेकिन न्यूजीलैंड इतिहास नहीं दोहरा पाया. ऑस्ट्रेलिया 33.1 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर अपनी सरजमीं पर चैंपियन बनने वाला दूसरा देश बना। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003 और 2007 में विश्व कप जीता था।

 

 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (30 रन देकर तीन विकेट), जेम्स फॉकनर (36 रन देकर तीन विकेट) और मिशेल स्टार्क ने (20 रन देकर दो विकेट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 183 रन पर ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल के नायक ग्रांट इलियट ने 82 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली लेकिन आखिर में विकेटों के तेजी से पतन के कारण टीम 183 पर आउट हो गई। कीवी टीम ने आखिरी सात विकेट दस ओवरों में 33 रन के अंदर गंवाए।

 

वार्नर, स्मिथ और मैक्सवेल ने मचाया था तूफान

 

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के विरुद्ध खेले गए उस मैच में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी से 50 ओवर में 400 रन का स्कोर पार किया था। वार्नर ने सबसे ज्यादा 178 रनों की पारी खेली थी, जबकि स्मिथ ने उनका साथ बखूबी निभाते हुए 95 रन बनाए थे।इतना ही नहीं वार्नर और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी हुई थी। फिर मैक्सवेल ने महज 39 गेंदों पर 88 रन बनाकर कंगारू टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया था।

 

 

2015 विश्व कप से पहले सिर्फ भारत ऐसा देश था जिसने वनडे विश्व कप में 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन 2015 में तीन बार 400 से ज्यादा स्कोर खड़ा किया गया। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध ऐसा किया। दक्षिण अफ्रीका ने फिर आयरलैंड के विरुद्ध 411 रन बनाए।

फाइनल मैच रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैंड

183 (45)

ऑस्ट्रेलिया

186/3 (33.1)

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

सेमीफ़ाइनल
ऑस्ट्रेलिया

328/7 (50)
भारत
233 (46.5)

ऑस्ट्रेलिया ने 95 रनों से जीत दर्ज की

दूसरा सेमीफ़ाइनल
दक्षिण अफ्रीका
281/5 (43)
न्यूज़ीलैंड
299/6 (42.5/43) लक्ष्य 298

न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता (1 गेंद शेष) (डीएलएस विधि)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments