Home Education News महावीर विवि में “विश्व सांस्कृतिक विरासत सप्ताह” का किया गया आयोजन

महावीर विवि में “विश्व सांस्कृतिक विरासत सप्ताह” का किया गया आयोजन

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत सप्ताह का आयोजन गुरुवार को महावीर विश्वविधालय, मेरठ के शिक्षा विभाग के छात्र- छात्राओ द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता द्वारा किया गया। इसके उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग के डीन प्रो० डॉ० शिवपाल सिंह ने विश्व विरासत से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी।

छात्रों को विश्व सांस्कृतिक विरासत एवं पुरातत्व धरोहर के विषय में जानकारी प्रदान की गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हमारे सांस्कृतिक धरोहर और पहचान को समझाने के लिए प्रेरित करता रहा, ताकि वे अपने इतिहास और संस्कृति के महत्व को जाने और उसे संजोकर रखे।

 

 

 

यह आयोजन विद्यार्थीयों के बीच पुरातत्व धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीए- बीएड की मीनू प्रथम रही। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here