Home Education News अनुसंधान नैतिकता और ईमानदारी पर हुई कार्यशाला

अनुसंधान नैतिकता और ईमानदारी पर हुई कार्यशाला

0

मेरठ। शोभित विवि में अनुसंधान नैतिकता और इमानदारी पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला हुई।

मुख्य वक्ता स्प्रिंग नेचर के कार्यकारी संपादक अनिंद बोस ने कहा कि सभी शाखाओं के अनुसंधानकतार्ओं को अच्छे जर्नल्स में अनुसंधान पेपर लेखन और प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया को समझना महत्वपूर्ण है। वहीं एकेडमिक बुक पब्लिशिंग को समझना भी जरूरी है। प्रकाशकों के लिए मुख्य चुनौती नैतिक मुद्दों को संबोधित करना है और लेखकों के लिए प्रक्रिया में शामिल नैतिक अभ्यासों को समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

विवि के कुलपति प्रो. जयानंद ने कहा कि अनुसंधान प्रकाशन नए ज्ञान को प्रसारित करने के रूप में महत्वपूर्ण है।

इस दौरान डॉ. तरुण कुमार शर्मा, डॉ. दिव्या प्रकाश, डॉ. निधि त्यागी, प्रो. प्रमोद गोयल, डॉ. अनिकेत कुमार, डॉ. ममता बंसल, डॉ. ज्योति, डॉ. एवगेनिया जेरीकोवा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here