मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को विद्या क्रिकेट एकेडमी और सुपर स्टार चैंपियन के बीच किके्रट मैच खेला गया। जिसमें विद्या क्रिकेट एकेडमी ने नौ विकेट से मैच जीत। सुपर स्टार चैंपियन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के खोकर 115 रन बनाएं जिसमें आयुष सत्यावाल ने 59, अक्ष ने 12 और मनु ने 11 रनों का योगदान दिया। वहीं विद्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से कार्तिक, सुधीर, दिवित ने एक-एक विकेट लिए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.3 ओवर में एक विकेट खोकर ही 116 के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर जीत अपने नाम की। जिसमे देव सैनी ने 73, अक्ष बैंसला ने 21, सुधीर के आठ रनों का योगदान रहा। सुपर स्टार चैंपियन की ओर से अक्ष नक एकमात्र विकेट लिया। प्लेयर आॅफ द मैच विद्या क्रिकेट एकेडमी के देव सैनी को चुना गया।


