नई दिल्ली: विधेयक को राज्यसभा ने सर्वसम्मति से पास कर दिया है। बता दें महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ। 214 सांसदों ने पक्ष में और 0 सांसदों ने विरोध में वोट किया।
दरअसल आपको बता दें कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रावधान वाला 128वां संविधान संशोधन विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पास हो गया है।
वहीं दिनभर की लंबी चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया। बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े, जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।