-
“सड़कों पर नहीं, अदालत में लड़ाई रहेगी जारी”
-
WFI प्रमुख के विरोध में शीर्ष पहलवान
-
महिला पहलवानों ने ट्वीट कर किया यह बड़ा ऐलान,
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: WFI प्रमुख के खिलाफ लड़ाई लड़ रही महिला पहलवानों ने ऐलान किया है कि न्याय मिलने तक लड़ाई सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में लड़ेगी।
"Fight will continue in court, not on roads": Top wrestlers on protest against WFI chief
Read @ANI Story | https://t.co/aC3rt9pQ0A#VineshPhogat #WrestlerProtest #SakshiMalik pic.twitter.com/lRz2jAQQvQ
— ANI Digital (@ani_digital) June 26, 2023
इस बात कि जानकारी पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
"As per the talks held on June 7, the government has implemented our demands. The Delhi Police on June 15 had submitted before court the chargesheet after conducting probe into allegations of sexual harassment (against former WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh), on the basis of… pic.twitter.com/BfjqeXMHE2
— ANI (@ANI) June 26, 2023
पहलवानों ने ट्वीट में लिखा कि सात जून को हुई बातचीत के अनुसार, सरकार ने हमारी मांगों को लागू किया है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून को यौन उत्पीड़न (डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ) के आरोपों की जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर। अब, न्याय मिलने तक लड़ाई सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में जारी रहेगी।
मैं भी थोड़े दिन के लिये सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूँ.. आप सबका धन्यवाद 🙏 @Phogat_Vinesh
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) June 25, 2023
वहीं पहलवान विनेश और साक्षी ने ट्वीट करने के कुछ मिनट बाद ही एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अब कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाएंगी।
बता दें कि पिछले पांच महीनों से देश के पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया था। पहलवानों ने बृजभूषण से इस्तीफे कि मांग करते हुए गिरफ़्तारी कि भी मांग कि थी। पहलवानों ने कभी मेडल वापस करने की धमकी दी तो कभी कुश्ती छोड़ने की। अब एक बार फिर न्याय के लिए पहलवानों ने अदालत का रुख किया है।