Home दिल्ली-एनसीआर “सड़कों पर नहीं, अदालत में लड़ाई रहेगी जारी”: WFI प्रमुख के विरोध...

“सड़कों पर नहीं, अदालत में लड़ाई रहेगी जारी”: WFI प्रमुख के विरोध में शीर्ष पहलवान, पढ़ें पूरी खबर

0
  • “सड़कों पर नहीं, अदालत में लड़ाई रहेगी जारी”

  • WFI प्रमुख के विरोध में शीर्ष पहलवान

  • महिला पहलवानों ने ट्वीट कर किया यह बड़ा ऐलान,

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

नई दिल्ली: WFI प्रमुख के खिलाफ लड़ाई लड़ रही महिला पहलवानों ने ऐलान किया है कि न्याय मिलने तक लड़ाई सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में लड़ेगी।

इस बात कि जानकारी पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

 

पहलवानों ने ट्वीट में लिखा कि सात जून को हुई बातचीत के अनुसार, सरकार ने हमारी मांगों को लागू किया है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून को यौन उत्पीड़न (डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ) के आरोपों की जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर। अब, न्याय मिलने तक लड़ाई सड़कों पर नहीं, बल्कि अदालत में जारी रहेगी।

वहीं पहलवान विनेश और साक्षी ने ट्वीट करने के कुछ मिनट बाद ही एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अब कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाएंगी।

बता दें कि पिछले पांच महीनों से देश के पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया था। पहलवानों ने बृजभूषण से इस्तीफे कि मांग करते हुए गिरफ़्तारी कि भी मांग कि थी। पहलवानों ने कभी मेडल वापस करने की धमकी दी तो कभी कुश्ती छोड़ने की। अब एक बार फिर न्याय के लिए पहलवानों ने अदालत का रुख किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here