लखनऊ/मेरठ- राज्य महिला आयोग की सदस्य डाॅ. हिमानी अग्रवाल ने गुरूवार (3 अक्टूबर) को लखनऊ स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं से सम्बधित मामलों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई में धोखाधड़ी व घरेलू हिंसा के मामले सामने आये।
इस अवसर पर डाॅ. हिमानी अग्रवाल ने जनसुनवाई आये प्रार्थना पत्रों को निरस्तारण करने के लिए संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आयी महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1076, वीमन पाॅवर लाइन 1090, वीमेन हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 102, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेस हेल्पलाइन 102, चाइल्ड लाइन 1098, अग्नि शमन सेवा 101, साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारें जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं अपनी शिकायतों को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के व्हाट्स नम्बर 6306511708 पर भेजकर शिकायत दर्ज करा सकती है। इसके साथ ही विभाग के टोलफ्री नम्बर 1800-180-5220 पर फोन करके महिला के साथ छेडछाड़ मारपीट, दहेज उत्पीड़न, घेरलू हिंसा आदि की शिकायत दर्ज करा सकती।
जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि आयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेशानुसार और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चैहान के दिशा निर्देशों में दर्ज कराई शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।