मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओ ने मेरठ बार एसोसिएशन के नानकचंद सभागार में लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमे महिला अधिवक्तागण के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । बैठक में इसी के साथ महिला अधिवक्ता को मेरठ बार एसोसिएशन में होने वाले वार्षिक चुनाव में महिला प्रत्याशी जिनमे कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मीनाक्षी चौधरी, संयुक्त सचिव पद के लिए सविता रानी व निधि वैद्य व कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए प्रीति रानी के नाम सर्व सहमति से घोषित किए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष एवं मेरठ बार एसोसिएशन की सदस्य उर्वशी सिँह ने कहा की हम लगातार महिला अधिवक्ताओं को एकजुट कर मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।इस तरह के आयोजन भविष्य में आगे भी होते रहेंगे।
कार्यक्रम में सुषमा अग्रवाल, संतोष कुमारी,आयुषी सिंधु,रितु धीमान, मोनिका गौड़,गजाला अंसारी ,प्रीति रानी ,रेनू शर्मा, अंबिका प्रजापति, पूनम सोलंकी, ज्योति कश्यप सहित सेकड़ो महिला अधिवक्ता मौजूद रही।