Home उत्तर प्रदेश Meerut दोनों पक्षों को सुनकर प्रशासन से बात कर कराएंगे कमेटी गठित: राकेश...

दोनों पक्षों को सुनकर प्रशासन से बात कर कराएंगे कमेटी गठित: राकेश टिकैत

0
राकेश टिकैत
  • निजी अस्पतालों के खिलाफ विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को कलक्ट्रेट में चल रहे विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अतुल प्रधान से बात करने के साथ ही वह आईएमए के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे और जिला प्रशासन से बात कर कमेटी गठित कराएंगे। ताकि मामला निपट सके।

सपा विधायक अतुल प्रधान निजी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर सोमवार से आमरण अनशन पर बैठे हैं। कलक्ट्रेट में चल रहे उनके आमरण अनशन को लगातार भाजपा को छोड़कर बाकी दलों के साथ ही समाजसेवी, स्वयं सेवी और जातीय संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

शुक्रवार को राकेश टिकैत मेरठ कालेज पर पहुंचे और वहां से पैदल जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। रास्ते में टिकैत ने मीडिया से औपचारिक वार्ता में कहा कि वह अतुल प्रधान के अनशन में उनका हाल जानने आए हैं। उनका मुद्दा सही है, लेकिन यह आंदोलन अब ज्यादा नहीं चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पहले अतुल प्रधान से बात करेंगे और इसके बाद आईएमए के पदाधिकारियों से भी बात होगी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों बात कर मामले के निपटारे के लिए एक कमेटी गठित कराने की बात करेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि यह सही है कि आज इलाज के नाम पर किसान और मजदूर का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। अनपढ़ और अनजान होने के कारण जांच के नाम पर ही उसकी जेब खाली हो जाती है। इसके बाद डर दिखाकर उसका खुलकर शोषण होता है। यह सब रुकना चाहिए और इस पर सरकार को भी सख्ती से ध्यान देना चाहिए। राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य का दावा करने वाली सरकार के राज में यह सब हो रहा है, तो पता चल जाता है कि आंकड़ों और सच्चाई में क्या अंतर है।

 

हम भूख्खा रह कै ना, खा पी कै लड़ाई लडैं

राकेश टिकैत ने जब अतुल प्रधान के आमरण अनशन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इसके पक्ष में नहीं है। आंदोलन सही है, लेकिन उनका तरीका अलग है। हम भूखा रहकर नहीं बल्कि खा पीकर लड़ाई लड़ते हैं।

डाक्टरों के खिलाफ आंदोलन तो रिपोर्ट सही कैसे आवैगी

अतुल प्रधान की चिकित्सा रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन डाक्टरों के खिलाफ है, अब डाक्टर सरकारी हो प्राइवेट रिपोर्ट तो अपने के पक्ष में ही बनायेगा। इसलिए इस रिपोर्ट का कोई आधार नहीं है।

टिकैत को रोकने का प्रयास

राकेश टिकैत जब मेरठ कालेज से पैदल कलक्ट्रेट आ रहे थे, तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें मंडलायुक्त कार्यालय के पास रोकने का प्रयास किया। लेकिन उनके समर्थक पुलिस को धकेलते हुए राकेश टिकैत के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here