शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। पीड़ित युवक पंकज कुमार ने एसएसपी मेरठ को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी पत्नी गरिमा, उसके परिजनों और सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी गरिमा ने साल 2014 में उससे प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद से ही वह मानसिक प्रताड़ना देती रही और आए दिन घर छोड़कर चली जाती थी। सोमवार की शाम गरिमा अपनी बहन कोमल और सहयोगी अजय खंडेलवाल के साथ घर आई और वहां से 8 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
पीड़ित के मुताबिक जब उसने विरोध किया तो पत्नी और उसके परिजनों ने गाली-गलौज कर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई। पुलिस को तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।