– दिल्ली रोड पर फिर अतिक्रमणकारियों की जद में।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ट्रैफिक पुलिस ने सोतीगंज से लेकर मेट्रो प्लाजा तक अतिक्रमण के विरुद्ध फिर अभियान चलाया है। दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से खिंचवाने की कार्रवाई शुरू हुई, तो खलबली मच गई। इस दौरान पुलिस की अतिक्रमण करने वालों से खूब नोकझोंक हुई। अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस का अतिक्रमण हटाओ अभियान सोतीगंज से शुरू हुआ। ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीमों ने जैसे ही चौराहे पर दस्तक दी वहां हड़कंप मच गया। अतिक्रमण करने वालों ने आनन फानन में समान हटाना शुरू कर दिया। ट्रैफिक की टीम ने सड़क पर दूर तक खड़े वाहनों के चालान शुरू भी शुरू कर दिए।
दिल्ली रोड की ट्रैफिक व्यवस्था काफी हद तक सोतीगंज से लेकर फुटबॉल तिराहे तक की ट्रैफिक व्यवस्था पर टिकी है। जहां हालात बिगड़े तो पूरा असर परतापुर बाईपास तक दिखाई देता है। डेढ़ महीने पहले भी यहां अभियान चलाया गया था। जिस जगह से अतिक्रमण हटाया गया था, अब वहां के हालात पहले से भी ज्यादा खराब दिखाई दे रहे थे। अभियान की शुरूआत सोतीगंज से ही की गई।
प्रभारी ट्रैफिक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रोड पर कई जगह काफी अतिक्रमण मिला।
टीम ने कार्रवाई भी शुरू की लेकिन फिर कुछ व्यापारियों ने सहयोग का भरोसा दिलाया। फिलहाल सोतीगंज से लेकर जलीकोठी तक अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई है। गुरुवार से अतिक्रमण सख़्ती के साथ चलाया जाएगा। आगामी दिनों के लिए इसको लेकर वृहद कार्य योजना बनाई गई है।