spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsअमित शाह के भाषण पर सपा सांसद इकरा हसन ने क्या कहा...

अमित शाह के भाषण पर सपा सांसद इकरा हसन ने क्या कहा ?

-


नई दिल्ली: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर बुधवार को सपा सांसद इकरा हसन ने कहा, “बहुत अफसोस की बात है कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहेब, डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में उन्होंने इस तरह की टिप्पणी की है। ये दर्शाता है कि भाजपा का संविधान पर न कोई विश्वास है, न वे इसे मानना चाहते हैं।”

 

 

इकरा हसन ने आगे कहा “इससे साफ जाहिर होता है कि इन लोगों को केवल अपनी मनमानी चलानी है… ऐसे महापुरुष जिन्होंने हमें संविधान के रूप में एक सौगात दी है, जिससे हर नागरिक के अधिकार जुड़े हुए हैं, अगर उनका भी अपमान होगा तो यह बहुत अफसोसजनक है। आप सोच सकते हैं कि ये देश किस राह पर जा रहा है।”

अमित शाह ने क्या कहा था? : बता दें, कि राज्यसभा में मंगलवार को अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है-आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस बयान को लेकर ही अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने उनपर हमला बोला है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts