मेरठ: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीसरी आंख से रखी जा रहीं है नजर
-
मेरठ: दंगाईयों पर तीसरी आंख से रखी जा रहीं है नजर,
-
दंगा होने पर चिन्हित कर होगी सख्त कार्रवाई।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। बवाल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फोर्स के साथ साथ पूरे शहर में 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिला अधिकारी मेरठ ने बताया कि शहर में जगह जगह हाई डेफिनेशन कैमरा लगे हुए हैं, यदि कोई दंगा करता है तो सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने शहर में अमन-ओ- चयन कायम रखने की भी अपील की।
दरअसल उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हुए बवाल के बाद मेरठ में भी हाई अलर्ट जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान की जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। किसी भी तरीके की कोई भी घटना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ साथ 1000 सीसीटीवी कैमरों से पूरा शहर को निगरानी में रखा हुआ है। इस सीसीटीवी की निगरानी मेरठ के कंट्रोल रूम द्वारा भी की जा रही है इसके अलावा डीएम खुद अपने पर्सनल फोन से निगरानी रखे हुए हैं। डीएम दीपक मीणा ने बताया है कि लखनऊ में मुख्य कार्यालय से भी मेरठ शहर के सीसीटीवी को कनेक्ट किया गया है और इन सीसीटीवी की निगरानी वहां से भी हो रही है।
नहीं बक्शे जायेंगे दंगाई
जिस तरीके से हरियाणा के नूहू और यूपी के बरेली में बवाल हुआ है, इन घटनाओं को देखते हुए मेरठ में भी हाई अलर्ट है। मेरठ में कावर से पहले 1000 सीसी टीवी कैमरे पूरे शहर में लगाए गए थे उन्हीं 1000 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी अब मेरठ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन साथ में कर रहा है। मेरठ के जिला अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि कोई भी शहर का माहौल बिगाड़ने की अगर कोशिश करता है तो इन सीसीटीवी के आधार पर उन को चिन्हित किया जाएगा और सख्ती से निपटा जाएगा।