हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। ग्राम राली चौहान, भावनपुर के निवासी डीजे के साथ अपनी कॉवड लेकर ग्राम की ओर जा रहे थे। सड़क के किनारे 11 केवी की विद्युत लाईन से डीजे का फेम छूने की वजह से कुछ व्यक्ति चपेट में आ गए थे।
यह एक गम्भीर घटना है। उक्त घटना की जाँच के लिए अपर जिलाधिकारी – प्रशासन की अध्यक्षता में निम्न अधिकारियों की एक जॉच गठित की गई है। इसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक – यातायात, एके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण, मेरठ, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड, मेरठ शामिल है।