बड़ा हादसा: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच कांवडियों के मौत की सूचना
-
दर्जन से अधिक गंभीर घायल।
-
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव के पास हुआ हादसा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
मेरठ। भावनपुर थानांतर्गत राली चौहान गांव के पास हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर ट्राला हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इसमें पांच कांवड़ियों की मौत की सूचना है, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक कांवड़िये झुलस गए हैं।
मृतकों के नाम हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत और लखमी बताए जा रहे हैं। सभी मृतक राली चौहान के रहने वाले हैं।
इसके अलावा कई घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रास्ता जाम कर दिया है।
घटना रात साढ़े आठ बजे के करीब की है। राली चौहान गांव के बीस से अधिक युवक हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने ट्रैक्टर ट्राला पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।
पच्चीस फीट से अधिक ऊंचाई वाले डीजे के कारण ट्रोला काफी ऊंचा हो गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात साढ़े आठ बजे के करीब ट्रौला गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पहुंचा तभी कुछ युवक और बच्चे डीजे पर बैठकर डांस करने लगे तभी डीजे का संपर्क 11 हजार लाइन से टकरा गया।
टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ और डीजे पर बैठे कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए। चार कांवड़ियों को तेज झटका लगने से करंट ने नीचे फेंक दिया जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई। घायलों को तुरंत आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं करंट की चपेट में आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन किया लेकिन एसडीओ से लेकर किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने गांव के बाहर रास्ता जाम कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम सिटी, सीओ सदर देहात, कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
– अभी खबर अपडेट हो रही है –