spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसर्व समाज का कल्याण सिर्फ बसपा में ही संभव: देवव्रत त्‍यागी

सर्व समाज का कल्याण सिर्फ बसपा में ही संभव: देवव्रत त्‍यागी

-

विकास की मूल परिकल्‍पना को करेंगे साकार: त्‍यागी


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी देवव्रत त्‍यागी ने कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी जिसमें सर्व समाज का कल्‍याण संभव है। उन्‍होंनें कहा कि हमें समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए नई योजना चलाकर उनके हित में कार्य करना है यही बहन कु० मायावती जी का निर्देश है।

 

 

उक्‍त बातें आज मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी देवव्रत त्‍यागी ने जनसंपर्क के दौरान हुमायु नगर, चमड़ा पैठ एवं बाबूगढ छावनी में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता है लेकिन आपको आपका अधिकार दिलाना मेरा कर्त्‍वय है। जिसको पूरा करने के लिए मुझे आपके सहयोग की परम अवश्‍यकता है।

 

 

उन्‍होंने कहा कि समाज के हर व्‍यक्ति की तरक्‍की और उसको हर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्‍ध कराना हमारा दायित्‍व है। जिसकों हम प्राथमिकता मानते हुए आपके समक्ष आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बसपा ही ऐसी पार्टी है जो जनता को उसका हर अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करती है। उन्‍होने लोगों से कहा कि आप इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान कर बसपा को जितायें और हम सभी एक साथ मिलकर विकास की मूल परिकल्‍पना का साकार करेंगे।

 

 

इस अवसर पर हाफिज इमरान ने कहा कि आप सभी लोग अपने मत का प्रयोग अपने अधिकारों को ध्‍यान में रखकर बसपा के पक्ष में करें। ताकि आपकी सभी समस्‍याओं का निराकरण हो सके और आपको आपका हक मिल सके।

 

 

इस अवसर पर मण्‍डल प्रभारी शाहजहां सैफी, डा० कमलराज, मोहित जाटव, जिलाध्‍यक्ष जयपाल सिंह पाल शहर विधान सभा अध्‍यक्ष विनोद राणा, विधान सभा प्रभारी कुवरपाल, परवेज गोलू, इकबाल अब्‍बासी, अनुभव त्‍यागी, सचिन, मयंक आदि लोग उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts