Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपीडब्ल्यूडी की गड्ढायुक्त सड़क पर स्वागत है... !

पीडब्ल्यूडी की गड्ढायुक्त सड़क पर स्वागत है… !

  • प्रशासन की नहीं टूट रही कुंभकर्णी नींद ,बड़ा हादसा होने की आशंका
  • पीडब्ल्यूडी जमीन पर सज रही मंडी समिति की हठधर्मिता से आढ़त।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। आइये आपका पीडब्ल्यूडी की गड्ढायुक्त जलभराव सड़क में आपका स्वागत है। लावड़-दौराला रोड पर आने वाले राहगीरों को सोचना पड़ रहा कि कहीं सडक में हो रहे गहरे गड्ढे एवं जलभराव में उनकी जान न चली जाए या फिर कही किसी घर का चिराग न बुझ जाए। बारिश हो या न भी हों यहां से निकलने पर राहगीरों को गहरे गड्ढे में दुश्वारियों के सामना सफर करना एक पहेली बन गया है।

 

बड़ा  हादसा होने की आशंका

 

आरोप है कि स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पीडब्ल्यूडी एवं क्षेत्रीय विधायक को शिकायत पत्र देकर भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इसका समाधान कराने मे कोई अधिकारी सामने नहीं आया है। लगता है कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। लावड़-मसूरी एवं दौराला रोड की हालत दयनीय हो गई है। सड़क मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। लावड़-मसूरी रोड पर सौ मीटर की दूरी पर अलग-अलग जगहों पर सड़क पर गहरे गड्ढे एवं जलभराव होने से लोगों को सफर करना जोखिम भरा हो गया है। गहरे गड्ढे में वाहन भी फंसते नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी और पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन पर मंडी समिति की हठधर्मिता से आढ़त की दुकान सजने से स्थिति और अधिक भयावह हो गई है। सुबह-शाम सब्जी मंडी में सड़क किनारे आढ़त लगने से आने जाने वाले राहगीरों के साथ वाहन स्वामियों को जाम के झाम से अकसर जूझना पड़ता है। सड़क में गड्ढे एवं जलभराव से जहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। शिकायत पत्र सौंपने पर भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। नगर पंचायत अध्यक्ष हज्जन आफताब शकील कुरैशी ने लोगों की समस्या को देखते हुए अपने स्तर पर ईट की रोड़े डलवाईं थी लेकिन वाहनों का अधिक आवागमन होने से एक बार फिर से सड़क गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई है । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क मार्ग में हो रहे गहरे गड्ढे भरवाने के आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटती नजर नहीं आ रही है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों शहर एवं नगर की सड़को में गड्ढे भरने का आदेश दिया हुआ है लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की नींद टूटती नजर नहीं आ रही है। तहसील स्तर से लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि को हादसे होने की शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि इनको भी इसी मुख्य मार्ग से होकर गुजरना पड़ता हैं लेकिन मानवता नाम की कोई बात नहीं दिखाई देती है। इनको गाड़ी में बैठ कर सड़क मार्ग में हो रहे गड्ढे एवं जलभराव से भले ही जाना है जैसी स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को आये दिन इन गड्ढा युक्त सड़क एवं जलभराव से गुजरना आम तौर से सफर जोखिम भरा हो गया है। प्रतिदिन हादसे होने से कोई न कोई चोटिल होना पड़ रहा है तो वहीं वाहन भी फंसते नजर आ रहे हैं। हादसे में तो कई परिवार का इकलौता चिराग बुझ गये है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन इन गड्ढा युक्त सड़कों को आखिर कब गड्ढा मुक्त कराएगा जोकि एक सोचने का विषय है।

– पीडब्ल्यूडी जमीन पर सजती है सब्जी मंडी

लावड़-मसूरी रोड पर सुबह-शाम सजने वाली सब्जी मंडी में आढ़त पर किसानों ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। मंडी समिति प्रति महीने इन सरकारी जमीन पर लगने वाली सब्जी की आढ़त की एवज में आढ़तियों से लाखों रुपए शुल्क वसूली कर रही है लेकिन आजतक इनके लिए कोई स्थाई जगह मुहैया नहीं कराई गई है। नगर पंचायत प्रशासन ने इन दुकानों को हटवाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए हैं लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो सका है। आमजन को सुबह-शाम लगने वाले भीषण जाम से जूझना पड़ता है। काफी बार जाम में फंसी एंबुलेंस में सवार आपातकालीन मरीजों को भर्ती होने से पहले एंबुलेंस में दम तोड़ना पड जाता है।

– आढ़तियों ने पाट दिया मुख्य मार्ग

लावड़-मसूरी रोड स्थित सब्जी मंडी में दुकान खोल कर बैठे दुकान संचालकों एवं आढ़तियों ने सड़क किनारे फुटपाथ पर छप्पर एवं ईट-मिट्टी से पाट कर अपना कब्जा जमा लिया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क गड्ढा युक्त एवं जलभराव होने से लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वारियों जैसा हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments