शारदा रिपोर्टर मेरठ। कलक्ट्रेट में सोमवार को प्रदर्शन के दौरान एडीएम सिटी के साथ हुई धक्कामुक्की और अभद्रता के मामले में पुलिस की ओर से सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत तीन नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज समाजवादी कार्यकर्ता बुधवार को जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में एसएसपी आफिस पहुंचे और कप्तान डा विपिन ताडा से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि इस मामले में बेकसूर सपाईयों पर बेवजह मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होती तो वह आलाकमान से मिलकर अपनी बात ऊपर तक पहुंचाएंगे। बता दें कि, सरधना क्षेत्र के कालंदी गांव में अनुसूचित जाति के युवक की बरात पर हमले के विरोध में सोमवार द सपा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।
आरोप है कि, इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, शेरा जाट और रविंद्र प्रेमी समेत करीब 50 कार्यकतार्ओं ने एडीएम सिटी के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की। जिसके बाद दरोगा प्रदीप कुमार की ओर से सिविल लाइन थाने में लोकसेवक कोचोट पहुंचाने, उन्हें गलत तरीके से रोकने, किसी सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए हमला करने, दंगा भड़काने के लिए लोगों को उकसाने, सरकारी आदेशों की अवहेलना, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, इस मामले में एसएसपी डा विपिन ताडा का कहना है कि, इस मामले की जांच सीओ अभिषेक तिवारी कर रहे हैं। जो भी जांच इस मामले में निकल कर आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।