पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ऊधम सिंह चौक पर चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली कि गौकशी के मामले में वांछित आरोपी लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा का रहने वाला एहसान पुत्र रहीश अहमद चिन्दौड़ी पुलिया के पास किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने
आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लोहियानगर थाने में दर्ज गौ वध के मुकदमे में वांछित था। एहसान का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर मेरठ, शामली और हापुड़ के विभिन्न थानों में गौकशी, चोरी, शस्त्र अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना जानी, खरखौदा, लिसाड़ी गेट, मुण्डाली, परीक्षितगढ़, परतापुर, भावनपुर, लोहियानगर और हापुड़ देहात थानों के गंभीर मामले शामिल हैं।
मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना लोहियानगर प्रभारी निरीक्षक नेत्रपाल सिंह समेत आठ पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।