– पहले दिन सिर्फ 1828 अधिवक्ताओं ने डाले थे वोट, 5885 हैं कुल मतदाता।
शारा रिपोर्टर मेरठ। यूपी बार काउंसिल के बहुप्रतीक्षित चुनाव के तहत मेरठ, मवाना और सरधना में मतदान कराया जा रहा है। इसके तहत पहले दिन मंगलवार को तीनों क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम दर्ज किया गया।

कुल 5885 मतदाता अधिवक्ताओं में से मात्र 1828 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीनों क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान मेरठ में दर्ज हुआ, जहां 5559 मतदाताओं में से 1712 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। वहीं सरधना में 181 में से 58 और मवाना में 145 में से 58 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
प्रदेश स्तर पर यूपी बार काउंसिल के 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव को चार चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में 16 और 17 जनवरी को ‘ए’ से ‘सी’ अक्षर से शुरू होने वाले जिलों में मतदान हुआ।
दूसरे चरण में 20 और 21 जनवरी को ह्यडीह्ण से ह्यजेह्ण तक, तीसरे चरण में 27 और 28 जनवरी को ‘के’ से ‘एम’ तक तथा अंतिम चरण में 30 और 31 जनवरी को ‘पी’ से ‘वाई’ अक्षर से शुरू होने वाले जिलों में मतदान कराया जाएगा। मेरठ, मवाना और सरधना तीसरे चरण में शामिल हैं।
ये हैं मेरठ से प्रत्याशी
मेरठ से चुनाव मैदान में कुल आठ प्रत्याशी हैं। जिनमें रोहताश अग्रवाल, अनिल कुमार तोमर, अरविंद कुमार भाटी, सुमित शर्मा, सरताज आलम गाजी, अजय कुमार त्यागी, पंकज गुप्ता और अनिल कुमार शामिल हैं।

