Home politics news Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान...

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी, जानिए शाम पांच बजे तक कहां कितनी वोटिंग

0

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है।

चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है। चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ वोटर्स हैं और 1.92 लाख मतदान केंद्र हैं।

 

17:42 PM (IST) • 13 May 2024

शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी हुआ मतदान

राज्य वोटिंग प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 68.04
बिहार 54.14
जम्मू-कश्मीर 35.75
झारखंड 63.14
मध्य प्रदेश 68.01
महाराष्ट्र 52.49
ओडिशा 62.96
तेलंगाना 61.16
उत्तर प्रदेश 56.35
पश्चिम बंगाल 75.66

 

 

15:46 PM (IST) • 13 May 2024

3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल तो सबसे कम वोटिंग कश्मीर में

राज्य वोटिंग प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 55.49
बिहार 45.23
जम्मू-कश्मीर 29.93
झारखंड 56.42
मध्य प्रदेश 59.63
महाराष्ट्र 42.35
ओडिशा 52.91
तेलंगाना 52.34
उत्तर प्रदेश 48.41
पश्चिम बंगाल 66.05

 

14:11 PM (IST) • 13 May 2024

1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 51.87% वोटिंग हुई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 48.52%, झारखंड में 43.80 प्रतिशत, यूपी में 39.68 प्रतिशत, तेलंगाना में 40.38 प्रतिशत, ओडिशा में 39.30 प्रतिशत, आंध्र में 40.26 प्रतिशत, बिहार में 34.44 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 30.85 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 23.57 प्रतिशत वोटिंग हुई।

12:08 PM (IST) • 13 May 2024

Lok Sabha Election 4th Phase Voting: 11 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.78% वोटिंग हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 32.38%, झारखंड में 27.40 प्रतिशत, यूपी में 27.12 प्रतिशत, तेलंगाना में 24.31 प्रतिशत, ओडिशा में 23.28 प्रतिशत, आंध्र में 23.10 प्रतिशत, बिहार में 22.54 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 17.51 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 14.94 प्रतिशत वोटिंग हुई।

11:27 AM (IST) • 13 May 2024

11 बजे तक इन दिग्गजों ने डाला वोट

अभी तक अर्जुन मुंडा, वाईएस शर्मिला, चंपई सोरेन, जितिन प्रसाद, बंदी संजय, उमर अब्दुल्ला, प्रकाश जावड़ेकर, विजय चौधरी, असदुद्दीन ओवैसी, जगन मोहन रेड्डी, वेंकैया नायडू, गिरिराज सिंह, माधवी लता, जी किशन रेड्डी, सुरेश खन्ना अपनी अपनी सीटों पर वोट डाल चुके हैं।

 

09:44 AM (IST) • 13 May 2024

Lok Sabha Election 4th Phase Voting Live: बंगाल में 9 बजे तक हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने नौ बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

पश्चिम बंगाल- 15. 24 फीसदी
मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी
झारखंड- 11.78 फीसदी
यूपी- 11. 67 फीसदी
बिहार- 10.18 फीसदी
तेलंगाना- 9.51 फीसदी
ओडिशा- 9.23 फीसदी
आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 5.07 फीसदी

 

07:56 AM (IST) • 13 May 2024

Asaduddin Owaisi Cast His Vote: ओवैसी ने डाला वोट

हैदराबाद से सांसद और AIMIM उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे।

 

 

07:41 AM (IST) • 13 May 2024

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा, सभी लोग अपना वोट डालें. यह हमारे लिए बहुत अहम दिन है. मुझे पता है कि आज गर्मी है, लेकिन हमें थोड़ा प्रयास करना चाहिए, क्यों कि आज का दिन हमारे आने वाले 5 साल तय करेगा।

 

 

07:38 AM (IST) • 13 May 2024

Madhavi Latha Cast Vote: हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने डाला वोट

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम में डाला वोट. माधवी लता ने कहा, “मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा. इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा…”

 

07:24 AM (IST) • 13 May 2024

Lok Sabha Election 4th Phase Voting Live: पीएम मोदी की अपील- अपने कर्तव्य को निभाएं

पीएम मोदी ने चौथे चरण की वोटिंग से पहले ट्वीट कर कहा, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!

 

07:20 AM (IST) • 13 May 2024

Lok Sabha Election 4th Phase Voting: चौथे चरण की 10 बड़ी बातें

1. 10 राज्यों/UT की 96 सीटों पर मतदान
2. 17.7 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे
3. आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 25 सीटों पर वोटिंग
4. अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी बड़े उम्मीदवार
5. अधीर रंजन चौधरी, गिरिराज सिंह की सीट पर भी वोटिंग
6. मोदी सरकार के 6 मंत्रियों, 3 पूर्व सीएम का फैसला
7. कीर्ति आजाद, यूसुफ पठान जैसे पूर्व क्रिकेटर भी उम्मीदवार
8. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर मतदान
9. ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोटिंग
10. आज की वोटिंग के बाद 23 राज्यों/UT में चुनाव खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here