मेरठ। मंगलवार को जिले के 2758 मतदेय स्थल पर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होने जा रहा है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित कार्यकम के अनुसार एक जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी को किया जाएगा।
जिले की सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों जिनमें 43-सिवालखास, 44-सरधना, 45-हस्तिनापुर (सुरक्षित), 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48- मेरठ शहर एवं 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलिया संबंधित मतदान के केंन्द्रो के निर्वाचक रजिस्ट्रीरण अधिकारी के कार्यालयों (तहसील), जिला निर्वाचन कार्यालय में अंतिम प्रकाशन के दिन से एक सप्ताह के लिए नि:शुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।