शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रो. डॉ. वीरेंद्र कुमार बरनवाल ने एएनआरएफ प्रधानमंत्री प्रोफेसर के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर कुलपति ने प्रो. डॉ. वीरेंद्र कुमार बरनवाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनके जुड़ने से विश्वविद्यालय में उच्चस्तरीय शोध एवं अकादमिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
प्रो. डॉ. बरनवाल ने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय में अनुसंधान एवं नवाचार को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय योगदान देंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय के निदेशक शोध प्रो. बीरपाल सिंह एवं प्रो. जितेंद्र सिंह, उप-निदेशक (रिसर्च इंटरनेशनल कोआॅपरेशन) भी उपस्थित रहे।


