Saturday, May 10, 2025
HomeSports NewsCricket Newsविराट तुम महान हो

विराट तुम महान हो

  • वन डे में सर्वाधिक शतक

Editor Gyan Prakash
ज्ञान प्रकाश, समूह संपादक |

दिल्ली के इस किंग कोहली ने वन डे क्रिकेट में आज वो करके दिखा दिया जो अभी तक सिर्फ सचिन तेंडुलकर ने किया था। अपने जन्म दिन पर विराट कोहली ने 49 वा शतक लगा कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतक की बराबरी कर ली।
अपने जन्म दिन पर शतक लगाना हमेशा खुशनुमा होता है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या भी जन्मदिन पर शतक लगा चुके है। कोहली ने भारत के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेली है और कप्तानी के तौर पर भी सफलता के आयाम कायम किए है। कोहली ने 119 गेंद में 49 शतक लगा लिए। इडेन गार्डन में हजारों लोगो ने बधाई दी। कोहली ने 252 पारियों में ये लक्ष्य हासिल किया जबकि सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों का प्रयोग किया था। विराट कोहली लोगो के लिए किंग कोहली बन गए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह से अनुशासन वाली पारी खेली उसने दिखा दिया कि विराट औरों से अलग क्यों है।

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने 2008 में विश्व कप जीता था। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया थाm इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा गजब की बैटिंग कर रहे है। भारतीय कप्तान के बल्ले से भले ही बहुत बड़ी पारी नहीं निकली हो, लेकिन वह शुरुआती ओवरों में ही विरोधी गेंदबाजों को बैकफु पर जाने के लिए मजबूर कर देते हैं। आईसीसी वल्ड कप 2023 में रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाप 24 गेंदों पर 40 रन ठोक डाले। रोहित ने इस दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। रोहित की पारी के दम पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को विकेट पर आकर समय लेकर टिकने का मौका मिला। रोहित की इस पारी के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में उनके खाते में कुल 442 रन हो गए हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ओर से एक एडिशन में ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान सौरव गांगुली गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर 465 रन बनाए थे।

विराट कोहली एक दशक में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 35 साल के विराट ने यह उपलब्धि साल 2019 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे में हासिल की थी। उस दौरे पर वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेटर ने यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मुकाबले में 99 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे।

विराट कोहली एक वर्ष में सभी आईसीसी वार्षिक व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, आईसीसी टेस्ट और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments