spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में बेगमपुल चौराहे पर कार सवार युवकों का तांडव, वीडियो हो...

मेरठ में बेगमपुल चौराहे पर कार सवार युवकों का तांडव, वीडियो हो रहा वायरल 

-

  • सोशलमीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल 
  • शहर की कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल 
  • पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शुमार मेरठ का बेगमपुल चौराहा एक बार फिर हुड़दंगियों की हरकतों से सुर्खियों में है। कार सवार कुछ युवकों द्वारा सड़क पर हुटर बजाते हुए खतरनाक स्टंट करने और यातायात नियमों को खुलेआम रौंदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शहर की कानून व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

मेरठ में बेगमपुल चौराहे पर कार सवार युवकों का तांडव ! , VIDEO हो रहा वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Meerut News Video

 

वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक चलती कारों से सड़क पर अराजकता फैलाते हुए हुटर बजा रहे हैं, तेज रफ्तार में गाड़ियां घुमा रहे हैं और आम राहगीरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। उनकी इस हरकत के चलते चौराहे पर कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात बन गए। हैरानी की बात यह है कि इसी चौराहे पर पुलिस चौकी भी मौजूद है और वीडियो में पुलिसकर्मी नजर आने के बावजूद हुड़दंगियों में किसी तरह का डर नहीं दिखा।

मामले को लेकर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज के आधार पर कार सवार युवकों और वाहनों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी परतापुर और कंकरखेड़ा क्षेत्रों में स्टंटबाज़ी के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें पुलिस ने चालान और गिरफ्तारी की कार्रवाई की थी। इसके बावजूद बेगमपुल चौराहा लगातार हुड़दंग का केंद्र बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक डॉक्टर द्वारा तेज रफ्तार कार चलाने और पुलिस से अभद्रता का मामला भी सामने आया था।

अब एक बार फिर इस तरह की घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts