- कॉलोनी के लोगों से सतर्क रहने की अपील।
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर क्षेत्र की बृज विहार कॉलोनी में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक हाथ में अवैध तमंचा लेकर रेकी कर रहा था। आरोपी रेकी करने के दौरान निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद कॉलोनी में रह रहे निकट के गांव के प्रधान ने उसका वीडियो वायरल करते हुए कॉलोनी वासियों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।
वीडियो वायरल-
बृज विहार कॉलोनी से एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी में एक युवक कॉलोनी के निकट मौजूद रेलवे क्रॉसिंग के पास हाथ में हथियार लेकर कॉलोनी की रेकी कर रहा है। सीसीटीवी प्रकाश में आने पर कॉलोनी में ही रहने वाले निकट के गांव के प्रधान ने सीसीटीवी को वायरल करते हुए कॉलोनी के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
वही प्रधान ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से भी की है, पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है और उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।