संभल– यूपी के अफसर आजकल अलग ही मूड में हैं। प्रतापगढ़ के बाद अब ये नया और ताजा वीडियो संभल जनपद है। पीसीएस अधिकारी और एसडीएम संभल नीतू रानी मंच पर जमकर नाची। संभल ज़िले में आयोजित कल्कि महोत्सव में PCS नीतू रानी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। मशहूर सिंगर रेणुका पंवार के गानों पर SDM नीतू रानी चौधरी ने मंच पर ऐसा डांस किया महफ़िल देखती रह गयी। PCS नीतू रानी चौधरी SDM संभल काली साड़ी में मंच पर थिरकती हुई वीडियो में दिख रही हैं।