करकस। वेनेजुएला में सिर्फ राष्ट्रपति बदला है या किसी बड़े जियोपॉलिटिकल गेम की शुरुआत हुई है? जिन डेल्सी रोड्रिग्ज पर एक जमाने में अमेरिकी प्रतिबंध लग गए थे, आज उन्हीं पर डोनाल्ड ट्रंप भरोसा जता रहे हैं। ट्रंप कह रहे हैं कि डेल्सी वो सबकुछ करने के लिए रेडी हैं, जो वेनेजुएला को दोबारा महान बनाने के खातिर जरूरी है। अमेरिका एक तरफ वेनेजुएला पर कंट्रोल करने का दावा कर रहा है और दूसरी तरफ डेल्सी, मादुरो की रिहाई की मांग कर रही हैं, वॉशिंगटन पर जुबानी हमले बोल रही हैं। सवाल है कि आखिर डेल्सी रोड्रिग्ज के ट्रंप और अमेरिका के साथ रिश्ते हैं कैसे? क्या ट्रंप का डेल्सी की तारीफ करना किसी समझौते का बड़ा संकेत है या यह महज दबाव बनाने की राजनीति? ट्रंप और डेल्सी, आपस में दोस्त हैं, मजबूरी हैं या दुश्मन?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वेनेजुएला का कंट्रोल अमेरिका अपने हाथ में ले सकता है, मुमकिन है कि यह निकोलस मादुरो के सबसे भरोसे वाले साथियों में से किसी एक के साथ तालमेल में किया जाए। जान लें कि डेल्सी रोड्रिग्ज, जो वेनेजुएला की नई राष्ट्रपति बन गई हैं, 2018 से निकोलस मादुरो की उपराष्ट्रपति के तौर पर काम कर रही थीं। शनिवार को वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उनको अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभालने का ऑर्डर दिया।
इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेल्सी रोड्रिग्ज को लेकर कहा, ‘मूल रूप से वह सब करने के लिए तैयार हैं, जिसको हम वेनेजुएला को फिर से महान बनाने के लिए आवश्यक समझते हैं।’ आपको ये जानकार हैरानी होगी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान वेनेजुएला की डेमोक्रेसी को कमजोर करने में उनके रोल के चलते डेल्सी पर अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध लगाए गए थे।