मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को एसएससी और वीसीए के बीच एक मैत्री किके्रट मैच खेला गया। जिसमें वीसीए की टीम ने 70 रनों से मैच जीता। वीसीए की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के खोकर 215 रन बनाएं जिसमें देव ने 112, अक्ष बेसला ने 65 सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। वहीं वीसीए की ओर से समर ने दो सर्वाधिक विकेट लिए।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएससी की टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर मात्र 145 रन ही बना सकी जिसमे समर ने 64, आयुष ने 29, अंकित ने 19 रनों बनाएं वीसीए की ओर से अक्ष बेसला ने दो और कोच सुधीर ने एक-एक विकेट लिए।
प्लेयर आॅफ द मैच देव (वीसीए) को चुना गया। कोच सुधीर सरन ने दोनों टीम के खिलाड़ियों बधाई दी।



