रोहटा। सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना की सामान्य निकाय की बैठक समिति परिसर में आहूत की गई। बैठक मे समिति का वर्ष 2024 – 25 का बजट स्वीकृत कराना व कृषकों की मांग पर समिति में पेडी प्रबंधन हेतु रेटुन मैनेजमेंट डिवाइस मंगवाने व कृषकों को सब्सिडी पर ह्यूम पाइप उपलब्ध कराने, ट्रैक्टर द्वारा चालित स्प्रेयर मशीन, कीटनाशक दिलवाने, चीनी मिल द्वारा नई प्रजाति के गन्ना बीज उचित मूल्य पर दिलवाने, बंद पड़े गोदामों को संचालित कराने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
वही बजाज शुगर मिल किनोनी व सिंभावली शुगर मिल पर देय बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समय से करवाने की मांग जोर शोर से उठाई गई। बैठक में उपस्थित किसानों ने आरोप लगाया की बजाज शुगर मिल किनोनी ने चालू सत्र का मात्र सात दिसंबर तक का गन्ना भुगतान अभी तक अदा किया है। जबकि पड़ोसी चीनी मिल सात फरवरी तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान कर चुकी है। किसानो ने कहा की बजाज शुगर मिल व सिभावली शुगर मिल गन्ना भुगतान में अपनी मनमानी कर किसानो का शोषण करने पर आमादा है। इस पर किसानों को विचार करना होगा।
बैठक की अध्यक्षता विजेंद्र प्रमुख ने की और संचालन नवीन सांगवान ने किया। बैठक में नजाकत अली उर्फ गोटी, मांगेराम शर्मा, अनिल पेपला, सुरेंद्र सिंह, आनंद शर्मा, डोरी लाल शर्मा, जगत सिंह , प्रदीप सिंह, सोमेंद्र गिरी, सुशील शर्मा, राजपाल सिंह, राजीव मढ़ी देवेंद्र शर्मा, नीरज राणा, हेमसिंह, संजू, सतीश, निकाय के अन्य सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे।