Saturday, September 13, 2025
HomeCRIME NEWSVaranasi murder: वाराणसी में सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या, सिर पर...

Varanasi murder: वाराणसी में सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या, सिर पर रॉड मारी

– अपार्टमेंट की पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद।

वाराणसी। अपार्टमेंट में कार खड़ी करने की जरा सी बात पर सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या कर दी। हमलावरों ने ईंटों से सिर कूंचा, फिर लोहे की रॉड से मरने तक टीचर को पीटते रहे। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। यह देखकर हमलावर फरार हो गए। परिजन टीचर को बीएचयू अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी। रात 3 बजे हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनसे थाने में पूछताछ जारी है। वारदात गुरुवार रात 10.30 बजे भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर में मातृ छाया अपार्टमेंट की है।

48 साल के डॉ. प्रवीण झा मातृ छाया अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते थे। वह भगवानपुर के सनबीम स्कूल में टीचर थे। गुरुवार रात प्रवीण बाजार से अपार्टमेंट पहुंचे। उन्होंने नीचे बेसमेंट में गाड़ी खड़ी कर दी, तो दूसरे अपार्टमेंट के रहने वालों ने आपत्ति जताई।

टीचर कार हटाने के लिए राजी हो गए। इसी बीच, आदर्श सिंह और उसके दो साथी प्रवीण झा से झगड़ने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया। बाद में ईंट उठाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। एक हमलावर पास में पड़ी रॉड लेकर आ गया। शिक्षक के सिर पर वार कर दिया। इससे शिक्षक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मातृ छाया अपार्टमेंट के लोग और घरवाले आए। प्रवीण झा को लाइफ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इऌव ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां टीचर को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से टीचर की मौत हो गई।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया अपार्टमेंट में बेसमेंट में गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावरों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी पिछले 6 महीने से अकेले रह रहा था

आरोपी आदर्श सिंह के पिता डीआर सिंह बिहार में कृषि विभाग में हैं। करीब 15 साल पहले उन्होंने यहां फ्लैट खरीदा था। पिछले 6 महीने से आदर्श अकेले यहां रह रहा था।

20 फ्लैट और पार्किंग के लिए 16 गाड़ियों की जगह

छाया अपार्टमेंट में 20 फ्लैट हैं जबकि पार्किंग में 16 की है। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि आदर्श अक्सर अलग-अलग गाड़ियों से आता था और विवाद कर लेता था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments