शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला महिला अस्पताल में सोमवार को वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसआईसी डॉ मीनाक्षी ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर 7 से 14 नवंबर तक जिले भर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करना और समाज में एकता का संदेश देना है। डॉ मीनाक्षी ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और हमारे स्वतंत्रता संग्राम की पहचान है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को प्रेरणा देते हैं और राष्ट्रीय चेतना को सशक्त बनाते हैं।
महिला अस्पताल में तैनात डॉ योगिता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के पूरे स्टाफ ने ऐ शपथ भी ली कि वह हर संभव प्रयास मरीजों को बेहतर सुविधा अस्पताल में देने का प्रयास करेंगे। इसके साथ साथ अस्पताल में मौजूद मरीजों के तीमारदार भी वंदे मातरम् गाते हुए इसका हिस्सा बने।
अस्पताल की एसआईसी ने कहा कि वंदे मातरम हमारे देश की पहचान है। इस गीत को यहां तक लाने में हमारे देश के महापुरूषों का एक अहम योगदान रहा है । इसलिए यह गीत हमे उनका बलिदान भी याद दिलाता है और एक ऊर्जा भी हमारे मन में पैदा करता है।



