spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ से रवाना हुई वंदे भारत

मेरठ से रवाना हुई वंदे भारत

-

  • 200 स्कूली बच्चों को लेकर मेरठ से रवाना हुई वंदे भारत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ, सिटी स्टेशन पर भी हुआ कार्यक्रम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लखनऊ- मेरठ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का आज शुभारंभ हो गया। मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 

वंदेभारत ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे रवाना हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। उद्घाटन के दिन 200 स्कूली बच्चे और पास वाले यात्रियों ने निशुल्क यात्रा की। यह ट्रेन रविवार से नियमित चलेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा।

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, राज्यमंत्री दिनेश खटकी, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, ,एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।

वंदेभारत में दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ स्कूल, दर्शन स्कूल और लार्ड कृष्णा स्कूल के 50-50 बच्चे मुरादाबाद तक सफर किया। उन्हें मुरादाबाद से बस द्वारा वापस लाया गया। बरेली से उर्स में शामिल होने वाले लोग लखनऊ तक निशुल्क सफर करेंगे। शुक्रवार रात को ही वंदेभारत का भगवा रंग का रैक मेरठ पहुंच गया था।

रेलवे ने शेड्यूल जारी किया, आॅनलाइन होगी बुकिंग: रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल और किराया जारी कर दिया है। आॅनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर सवा सात घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

मेरठ-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होगी। यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।

शुरू होने से लेकर रवाना होने तक रही श्रेय लेने की होड

वंदेभारत ट्रेन के संचालन में भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़ रही। पूरी तरह केंद्र सरकार के अधीन इस ट्रेन के संचालन का श्रेय लेने के लिए सांसद और राज्यसभा सदस्यों के साथ ही विधायक और एमएलसी भी अपने प्रयास को याद दिलाना नहीं भूले। अहम बात ये रही कि जैसे ही मेरठ से वंदेभारत ट्रेन के संचालन की सूचना विगत दिनों मिली। वैसे ही तीन माह पहले ही सांसद निर्वाचित हुए अरुण गोविल भी श्रेय लेने से नहीं चूके और उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया के सामने अपने प्रयासों का गुणगान किया। जबकि यह साफ है कि वंदे भारत के संचालन के लिए पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ-साथ राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी लगातार प्रयास करते रहे। अभी भी डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी लगातार इसकी पैरवी कर रहे थे और बीस दिन पूर्व राज्यसभा के शून्य सत्र में भी उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के सामने इस मुद्दे को उठाया था।

किराया रुपये में

मेरठ-लखनऊ
चेयरकार 1,300
एग्जीक्यूटिव 2,365
बरेली-लखनऊ
चेयरकार 740
एग्जीक्यूटिव 1,430
बरेली-मुरादाबाद
चेयरकार 495
एग्जीक्यूटिव 930
बरेली-मेरठ
चेयरकार 945
एग्जीक्यूटिव 1,615

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts