मेरठ। मंगलवार को रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में वैल्यू-ऐडेड-एड ऑन कोर्स की शुरूआत हुई। कोर्स 27 फरवरी से 14 मार्च तक संचालित होगा।
कोर्स इस्माइल नेशनल महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग व रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हस्ताक्षरित एमओयू के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है। कोर्स का उद्घाटन प्राचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने छात्राओं को कोर्स की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। कहा इस कोर्स के द्वारा दोनों महाविद्यालय की छात्राएं विभिन्न प्रकार की कलात्मक प्रविधियों को सीखेंगी। कार्यक्रम के अवसर पर इस्माइल कॉलेज की कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ. दिशा दिनेश, विभाग अध्यक्ष आंचल सिंह व डॉ. बबिता शर्मा उपस्थिति। चित्रकला विभाग की कोर्स को-आर्डिनेटर डॉ. नाजिमा इरफान ने बताया कि कोर्स में दोनों महाविद्यालय की लगभग 100 से ज्यादा छात्राएं प्रतिभागिता करेंगी।
कार्यक्रम का संचालन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रो. हिना यादव ने किया। चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित कोर्स की कन्वीनर विभाग अध्यक्ष प्रो. अर्चना रानी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की शिक्षिका डॉ. पूनम लता सिंह व कोमल अनुरागी का सहयोग रहा।