एक देश एक चुनाव के लिए बनी कमेटी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का इस पद(एक देश एक चुनाव के लिए बनी कमेटी का अध्यक्ष पद) को स्वीकार करना और इस दायित्व को लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ऐसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए, हम इसका स्वागत करते हैं।”
#WATCH | On 'One Nation, One Election', Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "PM Modi has always thought about the development of the country…The country will progress through One Nation, One Election…We welcome this decision…" pic.twitter.com/hBs78FZBb0
— ANI (@ANI) September 1, 2023