spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsयूपीएसएसएससी की 40 केंद्रों पर होगी परीक्षा, जनपद में 19056 परीक्षार्थी देंगे...

यूपीएसएसएससी की 40 केंद्रों पर होगी परीक्षा, जनपद में 19056 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

मेरठ जिले में परीक्षा 40 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 19056 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में परीक्षार्थियों को विशेष दिशा निदेर्शों का ध्यान रखना है।

-

  •  रहेगा फुल प्रूफ सुरक्षा घेरा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-तृतीय मुख्य परीक्षा की लिखित परीक्षा 29 जून को आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। मेरठ जिले में परीक्षा 40 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 19056 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में परीक्षार्थियों को विशेष दिशा निदेर्शों का ध्यान रखना है।

वहीं, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए एक पुरुष व एक महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा कार्मिकों को हैण्ड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भी उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रवेश पत्र को भी बारीकी से देखा जाएगा और प्रवेश पत्र, अभ्यर्थी के पहचान संबंधी अभिलेख अभ्यर्थी की फोटो से उसका मिलान किया जायेगा। यदि किसी अभ्यर्थी की पहचान को लेकर कोई संदेह या विवाद होता है तो उस स्थिति में प्रकरण को हेल्प डेस्क पर तैनात प्रभारी व केन्द्र अधीक्षक को बताया जाएगा।

परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही परीक्षार्थियों की बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग के लिए एक टीम से अलग बनाई जाएगी। जिसके द्वारा परीक्षा कक्ष के अन्दर ही समस्त परीक्षार्थियों के बायोमीट्रिक डाटा (आइरिस स्कैन व फोटोग्राफ) कैप्चरिंग का कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र का मुख्य प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व बन्द कर दिया जायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश द्वार बन्द होने के बाद अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts